श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन ने देव सेवा समिति वृद्ध आश्रम में किया ध्वजारोहण
श्री महिला डेवलप फाउंडेशन पामगढ़ के द्वारा देव सेवा समिति वृद्धा आश्रम पामगढ़ में 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया जिसमें बताया गया स्वतंत्रता दिवस आजादी का प्रतीक है जो हमें हमारे देश के स्वतंत्रता और महापुरुषों, शहीदों की बलिदानों को याद दिलाती हैं , जिसमे वृद्धा आश्रम के वृद्ध जन व सामाजिक कार्यकर्ता चंचला कुर्रे, विदेश्वरी बंजारे, संगीता मानिकपुरी ,कुसुम रात्रे , श्याम कला, पूनिया, सोनिया व समस्त महिलाएं , बच्चे उपस्थित रही इसके पश्चात मिष्ठान वितरण कर समस्त देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।