हरियाणा पंचकूला में तीन दिवसीय नेशनल कराते चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

हरियाणा पंचकूला में तीन दिवसीय नेशनल कराते चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ

 

 

 

हरियाणा स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के तत्वाधान में आज तीनों दिवसी ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप 2024 का शुभारंभ पंचकूला के ताऊ देवी लाल इंडोर स्टेडियम में सुभारम्भ हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कोनसर्वेटिव पार्टी कनेडा के मुख्य सलाहकार गुलाब साहनी ने कराते के छोटे खिलाड़ियों को हैंड सेक करा कर सो फाइट करा के कार्यक्रम की विधिवत सुरुवात की मीडिया से बात करने पर कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी योगेश कालरा ने बताया कि इस नेशनल चेम्पियन में पूरे भारत वर्ष के 25 अलग अलग राज्यो से लगभग एक 1000 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया है
और मैडल जितने कर अपने प्रदेश का और देश का नाम रोशन करने के लिए मैदान में कड़ी मेहनत कर अपना दमखम दिखा रहे हैं ईस राष्ट्रीय स्तरीय चैंपियनशिप में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वरिष्ट राष्ट्रीय पदाधिकारी लिखा तारा, दोसा मूंगा, बैकुंठ सिंह,जदेव शर्मा, साई ब्रूच,अमित गुप्ता , कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के केजरार अविनाश सेठी बड़े राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के पदाधिकारी टूर्नामेंट में शामिल हुए हैं आज खेल के शुरुआती दिनों में संगठन के ट्रेजरार अविनाश शेट्टी जी का जन्मदिवस् भी है जिसे पूरे भारत से आए खिलाड़ी एवं कोच व अधिकारियों ने ढोल ताशा के साथ फूल माला पहनकर स्टेज में केक काटकर उनका जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया और उनके लंबी उम्र एवं भविष्य की मंगल कामना की वही छत्तीसगढ़ से हाय सबसे सीनियर कोच तपेश बॉस ने बताया कि इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक बच्चे हमारे छत्तीसगढ़ से भाग लिए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि हमारे बच्चे इस नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ को पूरे भारत मे सर्वाधिक गोल्ड मैडल जीत कर प्रथम स्थान दिलाएंगे

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!