पामगढ़ में दिखा भारत बंद का व्यापक असर पूरी तरह से रहा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद

filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: NightHDR; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 0.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

पामगढ़ में दिखा भारत बंद का व्यापक असर पूरी तरह से रहा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद

 

पामगढ़ 21 अगस्त 2024,

एससी एसटी ओबीसी महासभा के आह्वान पर भारत बंद का व्यापक असर पामगढ़ में देखने को मिला सुबह से ही व्यापारिक प्रतिष्ठा ने पूरी तरह बंद रही इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकान पूर्णता बंद रहा,
सतनाम भवन से जुलूस निकालकर पुरे पामगढ़ नगर का भ्रमण किया जिसमें भारी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे, तत्पश्चात इस संबंध में तहसील मुख्यालय के सामने आकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया,

एससी एसटी वर्ग के आरक्षण में क्रिमिलेयर लाए जाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में एससी एसटी संगठनों ने बीते दिनों 21 अगस्त को भारत बंद करने का आहवान किया था जिसका विभिन्न संगठनों ने भारत बंद के समर्थन में शांति पूर्वक अपना अपना योगदान दिया और नुक्कड़ सभा आयोजित कर संबोधन किया।इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहें कहीं भी जान माल और झड़प होने की जानकारी नहीं मिली शांति पूर्ण ढंग से यह आंदोलन सफल हुआ।भारत बंद के अवसर पर सरकारी दफ्तर,स्कूल,कॉलेज बंद रहे वहीं अस्पताल,मेडिकल स्टोर्स और बैंक खुले रहे। सारंगढ़, सरसीवां,भटगांव,बिलाईगढ़, राहोद,पामगढ़ पूर्णतः बंद रहे वहीं गिधौरी और शिवरीनारायण में मिलजुला असर दिखा परंतु दोपहर में संगठन के लोगों ने आकर खुली हुई दुकानें बंद कराई।सड़को पर सन्नाटा पसरा रहा।देखा जाए तो 21 अगस्त का भारत बंद का आंदोलन सफल रहा 10 बजे एक छोटी सभा आयोजित कर समाज के लोगों को क्रीमीलेयर के बारे में विस्तार से बताया की कैसे यह एससी एसटी वर्ग को प्रभावित करेगा।भारत बंद के हुए इस आंदोलन में सभी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी वर्ग के कोटे में कोटे लगाने व वर्गीकरण करने का पुरजोर विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!