पंचकुला हरियाणा, चंडीगढ़ में 16 से 18 अगस्त तक आयोजित ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशिप में भारत के सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर प्रदर्शन किया। इसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास किया

पंचकुला हरियाणा, चंडीगढ़ में 16 से 18 अगस्त तक आयोजित ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशिप में भारत के सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने बढ़चढ़कर प्रदर्शन किया। इसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास किया

 

छत्तीसगढ़ को मिले कुल पदकों में जांजगीर चांपा जिले से अंडर 21 बालिका वर्ग – 50 किलो में ममता कौशिक ने कुमिते (फाइट) में सिल्वर पदक प्राप्त किया , और अंडर 21 बालक वर्ग +84 किलो में अमन कुमार नामदेव ने भी कुमिते ( फाइट ) में कांस्य पदक प्राप्त किया। बच्चों की इस सफलता से निश्चित ही क्षेत्र में कराते जैसे आत्मरक्षक खेल के लिए लोगों में रुझान बढ़ेगा। जांजगीर चांपा जिले के अध्यक्ष रामू लाल भैना , उपाध्यक्ष मुरली नायर, तथा सचिव अमन कुमार नामदेव कराते एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के माननीय अध्यक्ष ‌‌‌‌‌‌‌ सूशील चन्द्रा सर एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव  अविनाश सेठ्ठी सर , कोच  रामू लाल भैना, टीम मैनेजर  मुरली नायर, कराटे एसोसिएशन ऑफ जांजगीर चांपा जिले के संरक्षक  ब्यास कश्यप एवं पालकों ने सभी को हार्दिक बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!