युक्तियुक्तकरण को लेकर समन्वयक ने संघ मिला मुख्यमंत्री से किया मुलाकात
रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास में बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल के संरक्षण एवं छत्तीसगढ़ शैक्षिक संकुल समन्वयक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा के नेतृत्व में युक्तियुक्तकरण से संकुल समन्वयक को मुक्त रखने की मांग को लेकर संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि संकुल समन्वयक स्कूल शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण स्थान रखता है जो शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता है 2014 में हुए युक्तियुक्तकरण में संकुल समन्वयको को अतिशेष की श्रेणी से बाहर रखा गया था। माननीय मुख्यमंत्री ने समन्वयकों को अतिशेष की श्रेणी से मुक्त रखने के विषय में सकारात्मक परिणाम देने का आश्वासन दिया। उसके बाद डीपीआई संचालक दिव्या मिश्रा के छुट्टी में जाने पर आर.के.त्रिपाठी सहायक संचालक, डीपीआई रायपुर से भेंट कर माननीय मुख्यमंत्री की भावनाओं से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में प्रांताध्यक्ष पूर्णानंद मिश्रा,महासचिव मोहन लहरी,बस्तर बिलासपुर संभाग प्रभारी ओपी बघेल,संभाग प्रभारी रामचन्द्र सोनवंशी,दुर्ग संभाग प्रभारी कमलेश साहू,रायपुर संभागध्यक्ष आशीष साहू,प्रांतीय पदाधिकारी शैलेश दुबे,बिलासपुर जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल,जिलाध्यक्ष जांजगीर निधिलता जायसवाल, जिलाध्यक्ष महासमुंद अनिल ढीढी ,जिलाध्यक्ष कोंडागांव शीतल कोर्राम,जिला पदाधिकारी – संतराम बंजारा,महेश पटेल,धरम देवांगन,महेंद्र कश्यप,अमिताभ मिश्रा,महेश कश्यप,सतीश तिवारी,आशीष साहू,नीरज साहू,कैलाश पटेल,अनिल पटेल,शोएब अली,पथरिया ब्लॉक अध्यक्ष मोहित खाण्डे, उपाध्यक्ष गजानन सिंगरौल आदि उपस्थित रहे।