सेजस नुनेरा के छात्रों ने संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बनाई अपनी पहचान
बिलासपुर 01 सितंबर 2024,
सेजस नुनेरा में पदस्थ क्रीड़ा विभाग प्रमुख डॉ.पुष्पराज सिंह ने बताया कि बिलासपुर के स्व.बी.आर.यादव स्टेडियम में आयोजित संभाग स्तरीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सेजस नुनेरा के छात्र 17 वर्ष बालक वर्ग में संदीप कोराम ने लंबी कूद प्रतियोगिता में 5.80 मी. की कूद लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बिलासपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना स्थान भी पक्का कर लिया।
तथा 17 वर्ष बालिका वर्ग में पूनम राज ने भाला फेंक में 21.74 मी. भाला फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा साथ ही शालेय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का कर लिया। विद्यालय के प्राचार्य .आर. पी.लहरे व विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने इन दोनों खिलाड़ियों के आगामी प्रदर्शन व उज्जवल भविष्य की कामना की है।