जिले के समस्त 106 प्रगणकों एवं 15 सुपरवाईज़रो का जिला स्तर पर प्रशिक्षण एवं सॉफ्टवेयर की हँड्स ऑन ट्रेनिंग का किया गया आयोजन

जिले के समस्त 106 प्रगणकों एवं 15 सुपरवाईज़रो का जिला स्तर पर प्रशिक्षण एवं सॉफ्टवेयर की हँड्स ऑन ट्रेनिंग का किया गया आयोजन

 

 

जांजगीर चांपा 4 सितंबर 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सभाकक्ष जांजगीर में संभाग स्तरीय पशुधन संगणना मास्टर ट्रेनर डॉ हितेंद्र सोनी वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कोरबा द्वारा जिले के समस्त 106 प्रगणकों एवं 15 सुपरवाईज़रो का जिला स्तर पर प्रशिक्षण एवं सॉफ्टवेयर की हँड्स ऑन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
उपसंचालक पशु चिकित्सा ने बताया कि पशुधन संगणना भारत सरकार द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष में समस्त राज्यो में किया जाता है। इस श्रृंखला में 21 वी पशु संगणना माह-सिंतबर 2024 से माह दिसंबर 2024 तक किया जाना निर्धारित है। पशुधन गणना प्रमुख रूप से पशुधन आबादी पर व्यापक डेटा एकत्र करने के साथ साथ विभिन्न पशुधन प्रजातियों की आबादी पर विस्तृत संकलन, उनकी नस्ल, आयु एवं लिंग की संरचना शामिल है, जिसके आधार पर योजना का निर्माण पशुधन क्षेत्र के विकास हेतु नीतियां, कार्यक्रम और पहलों की योजना बनाने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करता है। साथ ही पशुधन क्षेत्रों में रुझान की पहचान, पशुपालन का तरीका, वातावरण के आधार पर पशुओ का विशिष्ट पहचान का आंकलन किया जाता है। पशु संगणना के तहत ज़िले के ग्रामों एवं वार्डो में प्रगणक घर घर जाकर पशु संगणना का कार्य करेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!