छत्तीसगढ़ पुलिस को माओवादी उन्मूलन अभियान में एक और सफलता
सुकमा 04 सितंबर 2024,
सुकमा में एक महिला सहित 05 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, दो पर घोषित हैं 01-01 लाख के इनाम
छत्तीसगढ़ में माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण एक महिला सहित 05 नक्सलियों ने सुकमा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मसमर्पण किया।
इनमें मेहता आरपीसी केएएमएस सदस्या पोड़ियाम बुधरी, गोलापल्ली एलओएस सदस्य मल्लम देवा (इनामी 01 लाख), सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमस अध्यक्ष करटम हड़मा (इनामी 01 लाख), अरलमपल्ली पंचायत सीएनएम उपाध्यक्ष दूधी जोगा एवं सिंगाराम आरपीसी मिलिशिया सदस्य माड़वी जोगा शामिल हैं।