रायपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई: अफीम के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, 32 लाख की सम्पत्ति जप्त

रायपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई: अफीम के साथ अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, 32 लाख की सम्पत्ति जप्त

 

 

 

पुलिस द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत नशे के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पंडरी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अफीम रखने तथा बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश में होने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम ने उक्त स्थान में जाकर छापामारी की और आरोपी कुलजिन्दर सिंह (पंजाब निवासी) को चिन्हांकित कर गिरफ्तार किया।

आरोपी के कब्जे से 2.106 किलो अफीम तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया (जुमला कीमती 32,13,340 रुपये) जप्त कर थाना सिविल लाइन में अ.क्र. 475/24 धारा 18(बी) नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!