चोरी के मोटर सायकल के साथ 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार, थाना चांपा पुलिस की कार्यवाही
जांजगीर चांपा 05 सितंबर 2024,
आरोपीयो के कब्जे से बरामद 02 नग मोटर साइकल
आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2),3(5)BNS के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
आरोपी का नाम
(01) अनुराग उर्फ संजू यादव पिता उत्तम यादव उम्र 24 वर्ष निवासी जगदलला चांपा
(02) महेश सारथी पिता करमन सारथी उमर 32 साल मिशन रोड हरदी गोदाम चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गुरुपित सिंह निवासी कुरदा थाना चांपा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 22/08/24 को अपनी मोटर सायकिल HF दिलक्स क्रमांक CG 12 BF 9166 को घर के सामने रात्रि में खड़ी किया गया था। दूसरे दिन सुबह देखा तो मोटर सायकल नही था किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना चांपा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।
मोटर सायकल चोरी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना चांपा पुलिस द्वारा चोरी गए मोटर साइकिल एवम अज्ञात आरोपी की लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना मिला की आरोपी अनुराग उर्फ संजू यादव द्वारा एक चोरी की मोटर सायकल अपनी पास रख कर चला रहा है जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मोटर सायकल HF दिलक्स क्रमांक CG 12 BF 9166 को अपने साथी महेश सारथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगणो के द्वारा अपने मेमोरंडम कथन में जिला कोरबा के कोतवाली क्षेत्र में भी एक मोटर सायकिल ड्रीम योग CG 12 AH 4623 को भी चोरी करना स्वीकार किए जिसे भी बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 05.09.2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, Asi मुकेश पाण्डेय, प्रधान आर. विरेंद्र कुमार टंडन, आर. वीरेश सिंह, नितिन द्ववेदी, माखन साहू, दीपक राठौर, छोटेलाल अजगल्ले पदूम जाटवार का सराहनीय योगदान रहा।