महासमुंद पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतर्राज्यीय तस्कर: 03 क्विंटल गांजा सहित 52 लाख रुपये की सम्पत्ति जप्त

महासमुंद पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतर्राज्यीय तस्कर: 03 क्विंटल गांजा सहित 52 लाख रुपये की सम्पत्ति जप्त

 

 

महासमुंद 07 सितंबर 2024,

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई में पुलिस को 02 व्यक्तियों द्वारा एक ट्रक में गांजा रखकर ओड़िशा से महासमुन्द होते हुये बिहार ले जाने की सूचना मिली।

सूचना पर साइबर सेल एवं थाना कोमाखान पुलिस की टीम द्वारा उक्त ट्रक को कोमाखान के पास घेराबंदी कर रोका गया और चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वाहन में चावल की बोरियों के निचे से 150 पैकेट में 300 किलो गांजा बरामद कर आरोपी बिहार निवासी अनिल कुमार एवं सिध्यांन कुमार ऊर्फ मिस्त्री यादव को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई में कुल 03 क्विंटल गांजा (मूल्य 45 लाख), ट्रक (मूल्य 07 लाख) एवं 1,250 किलो चावल (मूल्य 27,500) कुल 52,27,500 रुपये की सम्पत्ति जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना कोमाखान में धारा 20(ख) एनडीपीएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!