11 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाली महिला आरोपीया को किया गिरफ्तार

11 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाली महिला आरोपीया को किया गिरफ्तार

 

जांजगीर चाम्पा 08 सितंबर 2024,

आरोपी समुंदा बाई कश्यप 50 साल निवासी वार्ड नं 09 गायत्री मंदिर के पास चांपा थाना चम्पा

आरोपीया के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर चम्पा द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना चांपा पुलिस द्वारा दिनांक 08.09.2024 को रेड कार्यवाही किया गया जिसमे महिला आरोपीया समुंदा बाई कश्यप निवासी वार्ड नं 09 गायत्री मंदिर के पास चांपा थाना चम्पा के कब्जे से 11 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला किमती 1100/रू को गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर महिला आरोपीया के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 08.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जसवाल प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर आरक्षक डिकेश्वर साहू, माखन साहू, एवम थाना स्टाफ का सराहनिय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!