नाबालिक बालिका को छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार चौकी पंतोरा पुलिस की करवाई
जांजगीर-चंपा 09 सितंबर 2024,
आरोपी के विरुद्ध धारा- 75, 78, 115(2), 351 (2), 108, 45 bns, 8 पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कार्यवाही किया गया
नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
नाम आरोपी राजा बाबु कुम्हार उम्र 24 वर्ष निवासी धतुरा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता को आरोपी राजा प्रजापति के द्वारा स्कूल आते जाते छेडखानी करता था पीड़िता द्वारा मना करने पर किसी को बताईगी तो जान से मार के फेंक दूंगा कहकर धमकी दिया डर के मारे पीड़िता घर में किसी को नहीं बताती थी। पुनः आरोपी द्वारा पीड़िता को तुम्हारे पिता को भी मार डालूंगा कहा था, जिसके कारण नाबालिक बालिका द्वारा डर कर आत्महत्या करने के लिए जहर पी ली थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तत्काल आरोपी को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08.09.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भवानी सिंह, प्र.आर. संजय उजीर, आर. वीरेंद्र सूर्यवंशी, पदुम कश्यप, रामगोपाल बरेठ, दीपक जायसवाल, म.आर. ममता अनंत का सराहनीय योगदान रहा।