स्कूल के बच्चे सभी क्षेत्र में करें अपना नाम रोशन :महावीर पटेल

स्कूल के बच्चे सभी क्षेत्र में करें अपना नाम रोशन :महावीर पटेल

 

पामगढ़ 10 सितंबर 2024,

विकासखंड पामगढ़ के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डूडगा के नव नियुक्त अध्यक्ष महावीर पटेल ने शाला विकास समिति की बैठक में कहा कि स्कूल और उसमें पढ़ने वाले बच्चे सभी क्षेत्र में अच्छा काम करें और हमारे स्कूल और गांव का नाम पूरे जिले मे रोशन हो इसके लिए उन्होंने सभी प्रकार का सहयोग पालकों के द्वारा देने की बात कहि इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक हरनारायण कुर्रे के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर उपस्थित सदस्यों से चर्चा की गई जिसमे लंबी अनुपस्थिति , मध्यान भोजन की गुणवत्ता, स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति व रसोईया द्वारा साफ सफाई संबंधी निर्देश दिए गए और सभी को शासन नियमों का पालन करने को कहा गया इस अवसर पर चमरू राम यादव, अरुण कुमार खांडेकर, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य रसोईया, सफाई कर्मचारी शिक्षकगण व पालकगण उपस्थित रहे

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!