



सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के अंतर्गत एक और सफलता: नक्सलियों द्वारा डम्प किए गए हथियार बरामद
सुकमा। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के अंतर्गत केरलापाल एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, जिला बल, बस्तर फाईटर, 206 वाहिनी कोबरा एवं 74 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम गारूम, कोत्तापल्ली, नागाराम, नेडूम, तोयापारा, सिमेल, गोगुण्डा, डोगिनपारा की ओर रवाना हुई।

अभियान के दौरान घटनास्थल की सघन सर्चिंग में नक्सलियों के ठिकाने पर डम्प कर रखे गए 01 (12)बोर बंदूक एवं 06 राउण्ड, 01 बीजीएल लांचर बंदूक, 02 (315) बोर सिंगल शाट बंदूक एवं 08 राउण्ड, 08 बीजीएल बम, 08 बीजीएल कॉट्रिज, कोर्डेक्स वायर सहित अन्य सामग्री बरामद की गई।