विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न

विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न

 

पामगढ़ विकास खण्ड के शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक के पहल पर पामगढ़ विकास खण्ड के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षकाओं एवं सत्र2023-24 में सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ चैतन्य महाविद्यालय पामगढ़ के सभागार मां सरस्वती के तेल चित्र पर पुष्प माला एवं दीप अगरबत्ती प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश, अध्यक्षता दुर्गा प्रसाद अधिकारी,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, पूर्व विधायक इंदु बंजारे, चंद्रकांत तिवारी सदस्य माध्यमिक शिक्षा मंडल,गुलाब सिंह चंदेल जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,तेरस राम यादव अध्यक्ष नगर पंचायत, रमेश खरे जनपद सदस्य,कमल निराला ,बजरंग साहू तहसीलदार, मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी, विरेंद्र योगी कमल सिंह निराला थे। अतिथियों के स्वागत पश्चात स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की जानकारी मोहन कौशिक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया। यह आयोजन विकास खण्ड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करना एवं अन्य शिक्षकों को प्रेरणा प्रदान करने का उद्देश्य लेकर किया गया था। शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर सर के द्वारा शिक्षा विभाग के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाएं जैसे जाति प्रमाण पत्र बोलेगा बचपन, विनोबा एप के माध्यम से क्रियाकलाप को पोस्ट करना, नवोदय विद्यालय परीक्षा की तैयारी, एफएलएन ,समर कैंप, एन एम एम एस, श्रेष्ठा,उत्कृष्ट जांजगीर के अंतर्गत श्रेष्ठ परिणाम देने वाले हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी स्कूल , श्रेष्ठ शैक्षिक समन्वयक ,टैलेंट तिहार ,बलवाड़ी, न्योता भोज, कबाड़ से जुगाड़, इंस्पायर अवार्ड, तिरंगा यात्रा, पुस्तक दान महा अभियान, पेटीएम का आयोजन आदि क्षेत्रों में विशेष कार्य करने के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शेष राज हरबंस विधायक ने अपने उद्बोधन में इस तरह के आयोजन से अन्य शिक्षकों को बेहतर कार्य करने का प्रेरणा मिलने की बात कही। वही प्रभारी कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी जी ने कलेक्टर सर द्वारा शिक्षा विभाग को विशेष प्राथमिकता देते हुए हर क्षेत्र में अग्रणी करने की बात कहीं उन्होंने शिक्षकों से साथ देने का संदेश दिया। कार्यक्रम को अंबेश जांगड़े, चंद्रकांत तिवारी, गुलाब सिंह चंदेल, पुहकल सिंह धुंधेल ने भी संबोधित किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में जे आर सारथी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, दुष्यंत भर्तृहरि बी आर सी , बाबूलाल पूर्वेण, घनश्याम दिनकर ,राम विश्वास सोनकर ओमप्रकाश नारायण छम्मन दास महंत, अमृत लाल ज्योति, बलिराम रात्रे, निधि लता जायसवाल, खेम लाल दिनकर, महेंद्र साहू ,चंद्र मोहन तिवारी, प्रदीप कमलेश, शैलेश जांगड़े, अश्वनी दिनकर ,कमल सिंह निराला, पंकज कुर्रे सुभाष शैनी रविन्द्र चंद्रा मंजू बन्छोर पूजा शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम का संचालन छम्मन दास महंत एवं आभार प्रदर्शन दुष्यंत भर्तृहरि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!