अलग अलग जगहों से 21 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 38 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना नवागढ़ एवं थाना अकलतरा पुलिस की  कार्यवाही

अलग अलग जगहों से 21 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 38 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना नवागढ़ एवं थाना अकलतरा पुलिस की  कार्यवाही

जांजगीर-चंपा 12 सितंबर 2024,

आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर- चाम्पा द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जयसवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध रेड कार्यवाही किया गया जिसमें थाना नवागढ़ क्षेत्र में आरोपी भोला प्रसाद कुर्रे पिता कांशी राम कुर्रे उम्र 36 साल निवासी गोधना थाना नवागढ़ के कब्जे से 11 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया है तथा थाना अकलतरा क्षेत्र में आरोपी जोगेन्द्र सिदार उर्फ भूरू सिदार उम्र 27 साल निवासी खटोला थाना अकलतरा के कब्जे से जुपीटर स्कूटी में परिवहन करते 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 28 पाव देशी प्लेन शराब जुमला शराब किमती 5520/रू बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् कार्यवाही कर दिनांक 11.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरी. भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, निरी. मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा तथा उपनिरी बीएल कोसरिया, प्रआर. शरीफुद्दीन खान, आर. शेषनारायण साहू, राजेन्द्र कहरा थाना अकलतरा, सउनि हिरालाल एक्का, आर. जनकराम कश्यप, कुलदीप खुंटे, बलराम यादव थाना नवागढ़ का सराहनिय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!