
माओवादी उन्मूलन अभियान: पुलिस के बढ़ते प्रभाव से सुकमा में आत्मसमर्पित हुए 02 महिला नक्सली सहित 03 नक्सली
छत्तीसगढ़ में माओवादी उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पुलिस के बढ़ते प्रभाव के फलस्वरूप 02 महिला सहित 03 नक्सलियों क्रमशः 02 लाख की इनामी किस्टाराम एरिया पार्टी सदस्या – कुमारी वेको जोगी उर्फ संगीता, दुलेड आरपीसी केएमएस उपाध्यक्ष- कुंजाम राजे और गोण्डेरास पंचायत कृषि शाखा अध्यक्ष- देवा उर्फ पोरते देवा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय- सुकमा में आत्मसमर्पण किया।







