श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन के सदस्यों ने डाली चाय वाले से किया सौजन्य मुलाकात

श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन के सदस्यों ने डाली चाय वाले से किया सौजन्य मुलाकात

श्री महिला डेवलप फाउंडेशन पामगढ़ के द्वारा विश्व प्रसिद्ध सुनील पाटिल उर्फ़ डोली चाय वाला नागपुर को उनके व्यापार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु विशिष्ट उपलब्धि व्यापार सम्मान 2024
से सम्मान से सम्मानित किया
एवं उनके नाम कि शब्दों से संदर्भित पत्र भी उपहार स्वरूप भेंट किया
उन्होंने पामगढ़ जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ में संचालित निःशुल्क नारी प्रशिक्षण संस्थान श्री महिला डेवलप फाउंडेशन पामगढ़ को यथा सम्भव सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया एवं छत्तीसगढ़ आगमन पर संस्था एवं समस्त सदस्यों से मुलाकात हेतु अपना विचार व्यक्त किया
संस्थान से सचिव उमेश कुमार एवं मार्शल आर्ट प्रशिश्रिका दीप मलिका पुरे ने नागपुर उनके निवास पर मुलाकात कर
सम्मान प्रदान किया
संस्थान के सदस्य चंचला कुर्रे विंदेश्वरी बंजारे पुजा शिवकुमारी टण्डन संगीता मानिकपुरी श्यामकला दिवाकर सुनिता देवी,नीता देवी उषा बंजारे पुनीता टण्डन अश्वनी,तारा बर्मन
करीना शकुंतला देवी
सविता रजनी ज्ञान बाई सिता आदि ने हर्ष व्यक्त किया है

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!