05 किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार चांपा पुलिस की कार्यवाही
जांजगीर-चंपा 15 सितंबर 2024,
आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 (बी) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
आरोपी के कब्जे से कुल 04 किलो 998 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 45,000/रुपये का बरामद
आरोपी तेरस राम साहू पिता धनसाय साहू उम्र 31 वर्ष पता ग्राम कोसमंदा अमरैयापारा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा
विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगी-चाम्पा के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 15-09-2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कोसमंदा का तेरस राम साहू अपने मोटर सायकल होड़ा सीडी डान से सामने में एक काला रंग का बैग लेकर सरागांव की ओर से कोसमंदा की ओर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने परिवहन करते आ रहा है कि सूचना पर *अति पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चांपा यदुमणि सिदार* के कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया *आरोपी* तेरस राम साहू मुखबीर के बताए स्थान में मिले जिसका एनडीपीएस के सभी नियमों का पालन करते हुए आरोपी को पकड़कर बाईक सीडी डान एवम एक बेग में भरा कुल 4 किलो 998 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 45,000/ रुपये व एक नग मोबाइल को गवाहो के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करने पायें जाने से धारा 20 (बी) ,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 15.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल, सउनि अरुण सिंह, सउनि मुकेश कुमार पाण्डे, प्रधान आर. वीरेंद्र कुमार टंडन, नितिन दिवेदी, वीरेश सिंह, सचिन एक्का एवं थाना चांपा पुलिस का योगदान रहा।