धमतरी पुलिस द्वारा चोरी एवं धोखाधड़ी के एक दर्जन से अधिक मामलों का खुलासा: शातिर आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
कुरूद के बिरेझर चौकी में प्रार्थी के घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम की चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्रवाई में साइबर सेल एवं चौकी बिरेझर की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी पंचराम निषाद उर्फ पंचु को माना(रायपुर) से गिरफ्तार किया गया और आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त दोपहिया सहित कुल 9,21,000 रुपये की सम्पत्ति जप्त की गई।