सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की संयुक्त कार्रवाई में 05 लाख का इनामी नक्सली ढेर
थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प करीगुड़म से नक्सलियों के की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की संयुक्त पार्टी सूचनास्थल पर भेजी गई। अभियान के दौरान तुमालपाड़ के जंगल-पहाड़ इलाके में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग की गई।
मुठभेड़ के पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान वहां से प्लाटून 04 एसीएम (पीपीसीएम) 05 लाख के इनामी माड़वी कोसा के शव सहित पिस्टल मय 03 नग जिंदा राउण्ड, बायोफेम वायरलेस सेट, टिफिन बम, देशी ग्रिनेड, 02 बीजीएल सेल, 04 जिलेटिन रॉड, 04 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कैमरा फ्लेश, बिजली वायर, कोर्डेक्स वायर सहित अन्य सामाग्री बरामद की गई।