स्वच्छता ही सेवा के तहत निकाली स्वच्छता रैली, नागरिकों ने ली स्वच्छता शपथ
एक दिवसीय कार्यशाला में बताया स्वच्छता का महत्व
जिले के गाँवों में चला स्वच्छता अभियान
स्वच्छता अभियान में एक पेड़ मां के नाम के तहत रोपे पौधे
जांजगीर चांपा 22 सितंबर 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया है। ग्राम पंचायत हेडसपुर शास उच्च माध्य विद्यालय पंतोरा में स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ एवम् एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। शासकीय एम एम आर पीजी महाविद्यालय चांपा में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी , छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। चारपारा प्रगति महिला क्लस्टर संगठन अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे रैली ,रंगोली, मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । स्कूल और गली मोहल्ले की साफ सफाई की गई। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवकों के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सेवार्थियों ने विद्यालय के आचार्या एवं स्कूल के बच्चों के हाथों में मेहंदी लगाकर प्रतियोगिता में भाग लिए।
एक पेड़ मां के नाम
महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एक पेड़ मां के नाम से पौधरोपण किया गया। इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत में पोधे रोपकर स्वच्छता की शपथ ली। इसके साथ ही स्वच्छता का संदेश भी ग्रामीण को दिया गया। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सामूहिक स्वच्छता श्रमदान करते हुए गांव में अभियान चलाया गया। इस श्रमदान में उपस्थित स्वच्छ भारत मिशन क्लस्टर कोर्डिनेटर, मनरेगा अधिकारी कर्मचारी, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। उद्यानकी विभाग द्वारा पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत पचेड़ा में किया गया। जिला पचायत सदस्य दिलेश्वर साहू, जनपद सदस्य विशन देवी, सरपंच सती बाई, स्कूल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, प्रभारी उद्यान अधिकारी प्रियंका सिंह सेंगर व स्कूल के समस्त स्टाप उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत मुड़पार ब विकास खंड पामगढ़ में उप सरपंच, स्कूल शिक्षक एवम छात्र छात्राओं को पौध वितरण एवम रोपण किया गया।