कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

24 सितंबर को केरा में दिव्यांगता जांच शिविर का होगा आयोजन

संवाद 24*7 चैटबॉट में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में करें निराकरण – कलेक्टर

 

 

 

जांजगीर-चांपा 23 सितम्बर 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य मंत्री जनदर्शन, समय सीमा के प्रकरण, कलेक्टर जनदर्शन और जनशिकायत, चैटबोट संवाद 24×7 के प्रकरणों पर चर्चा कर संबंधित विभागों को समय-सीमा के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसमस्या निवारण शिविर व चैटबोट संवाद 24×7 में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों का समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने दस प्रयत्नम अभियान के तहत सभी जनपद सीईओ को सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच-सचिव की बैठक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने रोस्टरवार आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड बनाने शिविर लगाने के निर्देश सभी संबंधित विभाग को दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में भर्ती के संबंध में जानकारी लेते हुए शीघ्र भर्ती कार्यवाही करने कहा।उन्होंने खाद , बीज की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए पर्याप्त भंडारण रखने कहा। उन्होंने 24 सितंबर को ग्राम पंचायत केरा में आयोजित होने वाले दिव्यांगता जांच शिविर के आयोजन की आवश्यक तैयारी करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत लोगों के सीमांकन, बटांकन, नामांतरण, नक्शा सुधार, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र के कार्य सहित अन्य मांग समस्या व शिकायतो को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।इसके साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, पीएम जन आरोग्य योजना, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, पीएम विश्वकर्मा, महतारी वंदन योजना, केसीसी की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री दुर्गाप्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!