चांपा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
चांपा सद्गति सेवा संस्थान के नेतृत्व में संस्था मुख्यालयपी आईएल रोड भोजपुर चांपा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.स्वाति वंदना सिसोदिया ने संस्थान के बारे में जानकारी देकर सामाजिक हित में देहदान, अंगदान, स्वस्थ्य व आनंदितजीवन शैली के लिए प्रेरित किए जाने व पर्यावरण संरक्षण लिए किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल साहू, उपाध्यक्ष बिरधीचंद करियारे,कोषाध्यक्ष अतिश कुमार सिदार, सहसचिव प्रदीप सरापसदस्य चन्द्रकांत देवांगन व डॉ. खुशब्ू साहू सहित 20रक्तदाताओं ने क्तदान किया गया। शिविर में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ.अनिल कुमार जगत जांजगीर सहित विभिन्न डॉक्टर्स ने रोगों से पीड़ित 100 से अधिक मरीजों की पैथॉलाजी जांच,उपचार व चिकित्सा परामर्श के साथ निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष भोला दास भाद्वाज, सह सचिव भरत लाल देवांगन, मोहनलाल साहू, सेवक दास साहू उपस्थित थे।