



जिला कांकेर के चर्चित युवा कवि लिकेश धृतलहरे का जन्मदिन 25 सितंबर को , बधाई देने वालों का लगा तांता
चारामा। ग्राम – जैसाकर्रा , ब्लाॅक – चारामा , जिला – कांकेर ( छ.ग.) के चर्चित युवा कवि लिकेश धृतलहरे का जन्म 25 सितंबर 2002 , दिन – बुधवार को जिला कांकेर के मुड़पार ( दखनी ) नामक ग्राम में माता सेवती बाई एवं पिता मोहन राम के प्रथम पुत्र के रुप में हुआ था। विदित हो कि युवा कवि लिकेश धृतलहरे जिला कांकेर के चर्चित युवा कवियों में से एक है इसके अतिरिक्त भारत देश के लोकप्रिय एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर्स में भी उनका नाम शुमार है साथ ही वें छात्र राजनीति में दमदार , जन – जन के प्रिय छात्र नेता एनएसयूआई के चारामा ब्लॉक अध्यक्ष है। ” शिक्षा मंत्री पुरस्कार ” ( छ.ग. शासन ) से पुरस्कृत किए जा चुके हैं। युवा कवि लिकेश धृतलहरे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने हेतु लोगों का तांता लगा हुआ है।
