नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा दिव्यांगता जाँच शिविर
शिविर में दिव्यांगजनों का स्वास्थ परीक्षण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन किया गया
जांजगीर-चांपा 26 सितम्बर 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा निर्देशन में स्वस्थ जांजगीर चांपा अभियान के तहत जिले के नवागढ़ विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में 90 हितग्राहियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया साथ ही दिव्यांगजनों का स्वास्थ परीक्षण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड पंजीयन किया गया । कलेक्टर छिकारा ने दिव्यांग जाँच शिविर के माध्यम से जिले के शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।शिविरों में पात्रतानुसार प्रमाणीकरण करते हुए प्रमाण पत्र का वितरण इसके साथ यूडीआईडी पंजीयन किया जा रहा है ।शिविर में अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित, बहुविकलांग, मानसिक विकलांग, मूकबधिर सहित अन्य दिव्यांग व्यक्तियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण किया गया।इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।