सॉफ्टबॉल खेल अकादमी पामगढ़ द्वारा 42 वी जुनियर नेशनल सॉफ्टबॉल कैंप का हुआ आयोजन
पामगढ़ । नगर पंचायत पामगढ़ में सॉफ्टबॉल खेल अकादमी पामगढ़ द्वारा 42 वी जुनियर नेशनल सॉफ्टबॉल कैंप का आयोजन 27/09/24 से 03/10/29 तक आयोजित किया जा रहा हैं जिसके मुख्य अतिथी राघवेन्द्र प्रताप सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष थे तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष तेरस राम यादव, नरेन्द्र पाण्डेय सर डायरेक्टर विद्या निकेतन स्कुल, अणिमा मिश्रा परियोजना अधिकारी पामगढ़, ओपी शर्मा छ.ग. प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के सचिव , निरंजन तरई, व गिरीष देवांगन , चंद्रमोहन तिवारी (शिक्षक), कुवर प्रसाद सिन्हा शिक्षक, योगेश्वर साहु (शिक्षक), सनोद कुरे , राजेन्द्र कौशीक , उपस्थित रहे अकादमी के कोच शीतल खाण्डे, फुलेश्वर कोशीक ने बताया कि 04/09/24 को राज्य स्तरीय साफ्टबाल का आयोजन भीलाई नगर में किया गया था जिसमे से प्रदेश भर से सॉफ्टबॉल खिलाड़ी हिस्स लिए थे जिसमे से 20 – 20 बालक/बालिका का चयन नेशनल कैम्प के लिए किया गया है जिससे विभीन्न जिले जांजगीर-चाम्पा, रायपुर, दुर्ग, मुंगेली, सारंग, बिजापुर , बेमेतरा, महासमुंद राजनांदगांव, कबीर धाम, सभी जीले के खिलाड़ी इस 42वी नेशनल कैम्प में भाग ले रहे है यह कैम्प सात दिनो तक दिनों तक चलेगा इसका राष्ट्रीय प्रतियोगीत कुरनूल (आध्रप्रदेश) में 06/10/24 से 10/10/24 तक आयोजित किया जाएगा तथा पामगढ के प्रमुख व्यपारीगण सागर जांगड़े, अमित ओग्रे , सुनिल दिनकर, कबीर वस्त्रालय, राजु खाण्डे, टोमेश पाटले , निखिल दिव्य, रितेश सिंह , दिनेश खरे, सनी सुर्यवंशी का सहयोग मिला तथा इस कैंप के प्रशिक्षक छ.ग. प्रदेश संघ के प्रमुख तथा प्रशिक्षक किशन महानंद, गौरव , बीरू बाघ , प्रीति , फुलेश्वर , नीरज, शालू , वाशु , जीतू ( प्रशांत ) उपस्थित रहे |