पामगढ़ पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही लावारिस हालात में 310 लीटर कच्ची महुआ शराब, 30 बोरी महुआ लहान एवं शराब बनाने में उपयोग करने वाला 15 नग सिल्वर का तबेला किया जप्त
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://chhattisgarhbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240928-WA0037.mp4?_=1Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://chhattisgarhbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/09/VID-20240928-WA0038.mp4?_=2
पामगढ़ 28 सितंबर 2024,
विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक के मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस एवं आबकारी विभाग की सयुक्त टीम के द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 28/09/2024 को ग्राम कमरीद डेरा में रेड कार्यवाही किया गया जो रेड कार्यवाही के दौरान लावारिस हालात में 310 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 46500 रुपये, 30 बोरी महुआ लहान प्रत्येक में 20 किलो ग्राम भरा हुआ कीमती 33000 रुपये, एवं शराब बनाने में उपयोग करने वाला 15 नग सिल्वर का बड़ा तबेला कीमती 15000 रुपये जुमला कीमती 94500 रुपये का मिला जिसका पंचनामा तैयार कर आबकारी विभाग के द्वारा विधिवत कार्यवाही की गई।
उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, , आबकारी उप निरीक्षक रमेश सिदार, सान्डे एवं उनके टीम तथा थाना पामगढ़ के स उ नि रामदुलार साहू, सरोज पाटले, महिला प्रधान आर. बालमती यादव, आर रज्जू रात्रे, भुनेश्वर साहू, उमेश दिवाकर का सराहनीय योगदान रहा।