आगामी दशहरा/नवरात्रि पर्व एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा ब्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए थाना प्रभारी नवागढ़ द्वारा तहसीलदार नवागढ़ की उपस्थिति में थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम कोटवारों का बैठक आहुत की गई
नवागढ़ 29 सितंबर 2014,
बैठक के दौरान ग्राम कोटवारों को शांति ब्यवस्था बनायें रखने तथा किसी भी असमाजिक ब्यक्तियों द्वारा हुल्लड़ बाजी करते है तो तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया
थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा दशहरा/नवरात्रि पर्व एवम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लगातार थाना पामगढ़ क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर पेट्रोलिंग किया जा रहा है
विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर एवं राजेन्द्र जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में दिनांक 29.09.2024 को सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए थाना प्रभारी नवागढ़ निरी भास्कर शर्मा द्वारा थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम कोटवारों का थाना नवागढ़ में बैठक आहुत की गई। बैठक के दौरान सभी कोटवारों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ साथ, यदि किसी भी गांव में किसी ब्यक्ति द्वारा शराब पीकर हुल्लड़ बाजी करते है तो उसकी जानकारी तत्काल सूचना पुलिस को देने हेतु निर्देशित किया गया।