अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: सियान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन पामगढ़ जनपद के सभागार में हुआ संपन्न

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: सियान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन पामगढ़ जनपद के सभागार में हुआ संपन्न

 

पामगढ़ 01अक्टूबर 2024/ राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 01 अक्टूबर को पामगढ़ जनपद के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ पामगढ़ जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एस कौशिक ने अपने उद्बोधन से किया तत्पश्चात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पामगढ़ न्यायिक मजिस्ट्रेट शीलू केसरी ने भी वरिष्ठ जनों को संबोधित किया इस कार्यक्रम में पामगढ़ ब्लॉक से आए हुए सभी वरिष्ठ जनों को तिलक लगाकर एवं साल और श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया,

सियान सम्मान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित हरि कश्यप गोवर्धन रात्रे मनहरण रात्रे मुन्ना सिदार हीरामन साहू लखन कश्यप दाताराम कश्यप जवाहर जायसवाल हेतराम कश्यप धनसाय जयसवाल गोवर्धन सांडे फुल साय ननकी टंडन लखन लाल राम प्रसाद यादव तीरथ राम पटेल कन्हैया पटेल सचिव उमेदराम दिनकर रामखेलावन दिनकर मनीष बंजारे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!