स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में सहभागिता गुलाब सिंह

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में सहभागिता गुलाब सिंह

 

खरोद/विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ देश में सभी बढ़-चला करके भाग ले रहे हैं और साथ ही साथ जो महापुरुष पुरोधा अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित किया उन वीर शहीदों चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह खुदीराम बोस एवं लाल बाल पाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी को स्मरण करते हुए सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल, स्टेशन ,स्कूल, कॉलेज, बगीचा ,खेल मैदान, सरोवर से घर- घर ,गली-गली शौचालय तक मोदी के आवाहन पर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में अभियान को आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की काशी नगर पंचायत खरौद में भूत भावन भगवान लक्ष्मणेश्वर की पावन प्रांगण एवं कसौनदी तालाब पचरी एवं अन्य जगहों को गुलाब सिंह चंदेल एवं जिला पदाधिकारी ,मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई करते हुए चंदेल जी द्वारा विस्तार से स्वच्छता अभियान के बारे में बताए गया की हमारे जीवन का स्वच्छता एक महत्वपूर्ण पहलू है इससे हमारे जीवन में आने वाले अनेक परेशानियों एवं बीमारियों से मुक्ति मिलती है जहां शरीर स्वस्थ रहता है वही स्वच्छ तन मन दोनों दोनों प्रफुल्लित होते हैं इसलिए हमें दिनचर्या में योग के साथ साफ सफाई को शामिल करना चाहिए देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि स्वच्छता ही मानव जीवन की उत्कृष्ट सेवा है इस कारण हमें नियमित स्नान करना,दांत साफ करना, नाखून काटना, कपड़ा साफ सुथरा पहनने का संकल्प लें यह आपके और आपके आसपास के लोगों के प्रति सम्मान की प्रतिबिंब है,गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और हमारे जीवन के दिनचर्या को प्रभावित करती है हमें व्यक्तिगत आसपास सफाई के साथ सबको जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए इस कारण घर से लेकर जहां तक हो सके स्वच्छ वातावरण के लिए हमें खुद कचरा नहीं फैलाना चाहिए उसे एक निश्चित जगह या कूड़ेदान में डालते हुए पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना चाहिए स्वच्छता में ईश्वर का वास होता इस कारण देश को आगे बढ़ाने एवं मोदी के मिशन में जगह-जगह सेमिनार कार्यशाला आयोजित पूरे देश में किया जाता है इस कारण हमें भी व्यक्तिगत आसपास सफाई के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और भारत को स्वस्थ स्वच्छ सभ्य सुंदर सनातन राष्ट्र बनाएं इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल,जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष धनंजय सिंह, ठाकुर, जिला महामंत्री यशवंत साहू,पामगढ़ मंडल अध्यक्ष व्यास वर्मा , मंडल महामंत्री शरद चंद्र शर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव ,जिला कार्य समिति उत्तम सोनी, गोपाल आदित्य, हृदय यादव , रामकृष्ण सोनी, अश्विनी देवांगन, चंद्रवती सोनी,सोशल मीडिया समीत साहू, कैलाश दुबे ईश्वरी यादव ,उग्रसेन साहू , स्वच्छता दीदी, महिला स्व सहायता समूह एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ नगर के मातृ शक्तियो की बड़ी संख्या में भागीदारी रही,

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!