नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

अकलतरा 01 अक्टूबर 2024,

आरोपी जाकिर मोहम्मद निवासी वार्ड नं. 14 अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिग बालिका को आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर दैहिक शोषण किया कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्र. 462/2024 धारा 363,366,376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

नाबालिग बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए  विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी जाकिर मोहम्मद को उसके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर घटना के संबंध मे पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 01.10.2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, प्र.आर. राकेश कुमार राठौर, म.प्र.आर. अनिता पाटले, आरक्षक गुलशन लकडा, राजकुमार पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!