सुपर स्टार देवेन्द्र जाँगाड़े के जन्मदिन के अवसर पे एक और धमाका
छत्तीसगढ़ और हिन्दी भाषा मे बानी फ़िल्म अहिंसा परमो धर्मा का हुआ टीजर रिलीज
Raipur 01 October 2024,
02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर अहिंसा परमो धर्माः फिल्म का टीजर आर.जे.इंटरटेनमेन्ट वर्ल्ड चैनल पर रिलीज हुआ ।
इस फिल्म में हिंसा को त्याग अहिंसा के रास्ते पर चल कर आत्म सपर्मण की एक अलौकिक कहानी को दिखाया गया है ।
इस फिल्म की स्टोरी एवं कान्सेप्ट एस.एस.विध्यराज जी ने लिखी है।
इस फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्टर छॉलिवुड के जाने माने एक्टर देवेन्द्र जांगडे़ एवं इस फिल्म के निर्माता अमृता विंध्यराज जी है।
इस फिल्म में देवेन्द्र जांगडे के साथ मुख्य भूमिका में साथ आयेंगी सोन मछरी गीत फेम रूपा चौधरी है।
यह फिल्म छत्तीसगढ के गिरौधपुरी, बस्तर, नारायणपुर एवं छत्तीसगढ के खूबसुरत वादियों में शूट हुआ है।
यह फिल्म छत्तीसगढी एवं हिन्दी में नये साल में बडे परदे पर दिखने को मिलेगी।
डी.एस.पी. विंध्यराज जी इस फिल्म में एक मुख्य किरदार में नजर आने वाले है।
इस फिल्म के एसोसियेट डायरेक्टर मयंक कुमार ठाकुर, डी.ओ.पी. राजकुमार बघेल, इस फिल्म के म्युजिक डायरेक्टर जितेन्द्रियम देवांगन और होसन आरडीजे है।
इस फिल्म में ऑर्ट डायरेक्टर करीम उल्ला है एडिटर सुजीत सिंह, टीजर आडिट भूषण साहू ने किया है। इस फिल्म में छॉलिवुड के वरिष्ठ कलाकर संतोष साहू, किशोर मंडल, सिद्धार्थ निराला, राजेश बोनिक, लता राहि, करिम उल्ला, सुमित्रा साहू, माधुरी और दिवगंत स्व.रवि दीवान जी है और छॉलीवुड के वरिष्ठ कलाकार है। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्सन आर.जे. स्टूडियो रायपुर में हुआ है। इस फिल्म के लिए ‘‘इरा फिल्म रायपुर’’ अमित जैन जी का विशेष सहयोग रहा।*