जय मा बागदेवी जागरण बिलासपुर के द्वारा झमाझम प्रस्तुति कनसदा शिवरीनारायण में

जय मा बागदेवी जागरण बिलासपुर के द्वारा झमाझम प्रस्तुति कनसदा शिवरीनारायण में

 

नवरात्रि के नवमी के शुभ अवसर पर जय माँ बाग देवी जागरण बिलासपुर के द्वारा शिवरीनारायण स्थित ग्राम पंचायत कनसदा में शुक्ला परिवार के द्वारा आयोजित किया गया था गायिका रिया कौशिक विश्राम यादव संदीप साहू एवम उनके साथियों के द्वारा माता रानी के भजनो को बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दिया जिनसे प्रभावित होकर साभी श्रोताओं के पैर अपने आप ही थिरखने लगे और सभी मस्ती में झुमने लगे इस कार्यक्रांम में विशेष रूप से शुक्ला परिवार के सचेंद्र शुक्ला , हीरेंद्र शुक्ला , रूपेन्द्र शुक्ला ,जितेंद्र शुक्ला, सर्वज्ञ शुक्ला सिर्जन शुक्ला प्रतित्व शुक्ला देवेंद्र शुक्ला आँनया शुक्ला रासु शुक्ला,प्रियल शुक्ला, अज्जू शुक्ला, विवेक शुक्ला,विकाश शुक्ला, ऋषभ शुक्ला,ग्राम के सरपंच रामानुज कश्यप , वरिष्ठ पत्रकार सरोज सारथी , अरुण कश्यप, ईश्वर कश्यप, अरुन दास, दिलाहरण कश्यप गौतम दास, आदि सेकड़ों के तादक् में ग्राम वासी उपस्थित रहे

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!