परिवहन करते 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

परिवहन करते 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार  अकलतरा पुलिस की कार्यवाही

 

 

 

 

अकलतरा 20 अक्टूबर 2024,

आरोपी रामचरण गोड उम्र 35 साल साकिन कोटमीसोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)

आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) ,59(क) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में थाना अकलतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध करवाई किया गया जिसमें ग्राम कोटमीसोनार के आरोपी रामचरण गोड के कब्जे से पाउच में रखे अवैध कच्ची महुआ शराब 50 लीटर कीमती 10,000/रुपया एवं परिवहन में प्रयुक्त एक हीरो ग्लैमर क्र सीजी 11 बी डी 7245 कीमती 50000 रूपये को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 19.10.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय, प्र.आर. राकेश राठौर, आर. विनोद राठौर गौकरण राय, बसंत साहू का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!