बिर्रा क्षेत्र में टुल्लू पम्प चोरी करने वाले आरोपी तथा खरीददार को पकड़ने में बिर्रा पुलिस को मिली सफलता

बिर्रा क्षेत्र में टुल्लू पम्प चोरी करने वाले आरोपी तथा खरीददार को पकड़ने में बिर्रा पुलिस को मिली सफलता

 

 

जांजगीर चांपा 24 अक्टूबर 2024,

चोरी के प्रकरण में 04 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक एवं खरीददार सहित 11 आरोपी शामिल

आरोपियों के कब्जे से 02 नग टुल्लू पम्प, 04 नग सबमर्सिबल पम्प कुल किमती 1,25,000/ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक नग सायकल, पेचकश, पलास, कटर को किया बरामद

आरोपियों के विरुद्ध धारा 303 (2) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि थाना बिर्रा क्षेत्र के खेत में लगे टुल्लू पम्प एवं सबमर्सिबल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की सूचना पर प्रार्थी हीरालाल बघेल उम्र 65 साल निवासी बिर्रा एवं प्रार्थी अभिषेक थवाईत उम्र 31 साल निवासी शक्ति के रिपोर्ट पर दिनांक 23.10.24 को थाना बिर्रा में अलग अलग अपराध कमांक 126/24 एवं 127/24 धारा 303 (2)। BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।

चोरी जैसे प्रकरण की गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में थाना बिर्रा पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि आरोपी नागेश कश्यप, निखिल कश्यप दोनों निवासी बिर्रा एवं उनके अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना तथा बेचना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवम SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपीगण निखिल कर्ष उम्र 19 साल, नागेश कश्यप उम्र 23 वर्ष दोनो निवासी बिर्रा को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी आरोपी विश्वनाथ केंवट उम्र 19 वर्ष, नंदू कश्यप उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी बिर्रा के साथ तथा और अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना और चोरी किए टुल्लू पम्प, सबमर्सिबल पम्प को (खरीददार) आरोपी चंद्रकुमार पटेल उम्र 40 वर्ष, सोनाऊ राम पटेल उम्र 38 वर्ष बलराम साहू उम्र 37 वर्ष सभी निवासी बिर्रा थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा के पास बेचना बताया जाने से खरीददार आरोपियों को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ मेमोरंडम कथन लिया जाकर आरोपियों के कब्जे से चोरी का 02 नग टुल्लू पम्प, 04 नग सबमर्सिबल पम्प कुल किमती 1,25,000/ रूपये एवं घटना में उपयोग किया पेचकश, पलास, कटर, एक नग सायकल को बरामद किया गया।

चोरी करने वाला आरोपी 01. निखिल कर्ष उम्र 19 साल, 02. नागेश कश्यप उम्र 23 वर्ष, 03. विश्वनाथ केंवट उम्र 19 वर्ष, 04. नंदू कश्यप उम्र 20 वर्ष सभी निवासी बिर्रा एवं खरीददार आरोपी 01. चंद्रकुमार पटेल उम्र 40 वर्ष 02. सोनाऊ राम पटेल उम्र 38 वर्ष, 03. बलराम साहू उम्र 37 वर्ष सभी निवासी बिर्रा थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है, विवेचना जारी है।

उक्त कार्यवाही में उनि. कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, सउनि तीजराम जांगड़े, प्र.आर. वेंकट रमन पाटले, आर. सनोहर जगत, आर. दीपक तिवारी, आर. रघुवीर यादव, आर. वैभव केशरवानी का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!