जिला मल्लखंब के सहायक कोच प्रभात ने द्वितीय बार फिजिकल एजुकेशन में निकाला यू जी सी नेट

जिला मल्लखंब के सहायक कोच प्रभात ने द्वितीय बार फिजिकल एजुकेशन में निकाला यू जी सी नेट

सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा: बच्चे इससे प्रेरणा लेंगे

कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा: मल्लखंब परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि

 

जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर चांपा के सहायक कोच प्रभात कुमार ने दूसरी बार इतिहास रचा है आपने अपने दृढ़ निश्चय और लगन से यू जी सी नेट परीक्षा फिजिकल एजुकेशन (शारीरिक शिक्षा) में पास कर पामगढ़ सहित जिले का नाम रौशन किया है। इसके पूर्व भी कोच प्रभात ने एम पी एड की तीसरे सेमेस्टर में पढ़ाई करते हुए
नेट परीक्षा उत्तीर्ण किया था। सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा इससे बच्चे प्रेरणा लेंगे, कलेक्टर आकाश छिकारा ने इसे जिला मल्लखंब परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।वहीं इस शानदार उपलब्धि पर जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर के संस्थापक और हेड कोच पुष्कर दिनकर ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। ज्ञात हो प्रभात कुमार महाविद्यालय में मल्लखंब और योग के उत्कृष्ट खिलाड़ी रहें है। कोच पुष्कर दिनकर के दिशा निर्देश में आपने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में बी पी एड में दूसरे स्थान पर एडमिशन पाया था ।अपने व्यवहार और लगन के वजह से शिक्षकों के शुरू से ही करीब रहें हैं। वहीं बी पी एड फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण कर यूनिवर्सिटी में ही एम पी एड मे दाखिला आसानी से प्राप्त किया फिर आगे जो हासिल किया एक इतिहास है। आप जिला मल्लखंब एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष और संस्थापक सदस्य हैं। इस अभूतपूर्व सफलता पर संस्था के अध्यक्ष खेमराज जयकर,संरक्षक उमेश कुमार भार्गव, शिवकुमार बंजारे,संतोष लहरे, मनीष सिंगसारवा, अकलेश नारंग, चंद्रिका प्रसाद बर्मन, योगेश बनर्जी, सनोद कुर्रे, सानिध्य, गांगेय दिनेश, जनप्रतिनिधि अजय दिव्य, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक शेषराज हरवंश, पत्रकार साथी दिनेश थवाईत,शनि सूर्यवंशी, देवेंद्र यादव, इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!