



भारतीय किसान संघ का गर्जना रैली
भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्वाधान में तहसील स्तरीय बम्हनीडीह के किसान संघ द्वारा माननीय तहसीलदार महोदय को मुख्यमंत्री छ ग शासन को ज्ञापन सौंपी गई l
रैली बम्हनीडीह के मध्य स्थित बजरंग चौक से चल कर नगर भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर किसानों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में चर्चाकर ज्ञापन सौंपी गई l जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री देवप्रसाद तिवारी जी, तहसील अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार जायसवाल जी, खण्ड प्रमुख श्री मनहरनलाल चंद्रा जी, मंत्री श्री दुकालू पटेल जी, सहकारिता प्रमुख श्री मोहन डडसेना, विपरण प्र श्री रमेश डडसेना, कार्यकारी श्री रघुनंदन पटेल जी, महिला प्रमुख मीना जायसवाल,आशा साव, ऊषा राठौर, वि हि प जिला अध्यक्ष श्री शिव जायसवाल, इसके साथ ही बहुसंख्यक किसानों की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन विधि प्रमुख श्री सोनचरण डडसेना के द्वारा किया गया।
