छत्तीसगढ़ कृषि महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ

छत्तीसगढ़ कृषि महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न हुआ

बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

संवाददाता :- सुबोध थवाईत

कोटमी सोनार। छत्तीसगढ़ कृषि ग्रामीण महासंघ की प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी की बैठक डबरा मठ कोटमी सोनार में आयोजित हुआ। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संगठन का विस्तार करने कार्य योजना बनाई गई बैठक में छत्तीसगढ़ कृषि ग्रामीण महासंघ का पंजीयन,कार्यकारणी विस्तार करने पर चर्चा किया गया जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पुरषोत्तम नाथ पिपरहा (सेवानिरावृत एसडीओ) को सर्वसम्मति से घोषित किया गया तथा उपाध्यक्ष अमित दिवान को बनाया गया।इस बैठक में प्रमुख रूप से डबरा मठ के महंत सर्वेश्वर दास महराज, छत्तीसगढ़ बनवासी मजदूर संघ के अध्यक्ष भागवत जगत परसाहि नाला ,चेन सिंह उलाड़ी,अमित दिवान,सुखनंदन सिंह अमलीपाली, रूप सिंहजिला महामंत्री ,लखन तिवारी महामन्त्री पेंड्रारोड के साथ ही कार्यकारणी सदस्य के रूप में अमित साहू को नियुक्त किये गए हैं। बैठक को सफल बनाने में सुबोध थवाईत गोविंद दास, सन्तोष यादव, रुद्र शर्मा का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!