



नल जल योजना का नही मिल रहा है पीपरसत्तीवाशियो को लाभ अधिकारियों की उदाशीनता के चलते योजना हो रही हैं फैल
संवाददाता:- सुबोध थवाईत
अकलतरा ।विकास खण्ड के अंतिम छोर में बसे गांव पीपरसत्ती यहां की आबादी पांच हजार कि होगी लेकिन यहां पर मूलभूत सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को तरसना पड़ रहा है जबकि पी एच ई विभाग द्वारा पूर्व में पानी टँकी का निर्माण किया गया हैं लेकिन गुणवत्ताविहीन निर्माण के चलते आज तक पानी का ग्राम पंचायत द्वारा हेन्डोवहर नही लिया गया है घटिया निर्माण के चलते पूरे ग्रामवशियो को पांच वर्ष से अधिक पेयजल की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है जबकि ग्राम पीपरसत्ती में नलजल योजना से पहले पी एच ई से पूरे गांव पाइप लाइन बिछना था लेकिन कार्य कुछ हुआ ही नही है। वही अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नलजल योजना प्रारम्भ की गई हैं फिर भी पीपरसत्तीवाशियो के किस्मत में स्वछ पीने का पानी नही है यह नलजल योजना अब तक पूर्ण नही हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घर घर स्वच्छ पीने का जल पहुचाने का लक्ष्य है लेकिन गैरजवाबदार अधिकारियों के चलते महत्वपूर्ण योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा हैं। केंद्र व राज्य में भाजपा का सरकार होने के बावजूद नलजल योजना का यह स्थिति सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा है।सरपंच पीपरसत्ती नर सिंह बरगाह ने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए गांव में पानी टँकी बनाया गया है जो गुणवत्ताहीन है बने लगभग दस वर्ष हो चुका है लेकिन लाभ नही मिल रहा है। ग्रामीण हेण्डपम्प से काम चला रहे हैं और कुछ मोहल्लों में दूर से पानी लाना पड़ता है। ग्राम पंचायत द्वारा उच्चअधिकारीयो को पत्राचार किया गया है फिर भी व्यवस्था नही बन पाई है। ग्राम पंचायत पीपरसत्ती के महिलाओ ने स्वच्छ पीने का पानी उपलबध कराने की मांग जनप्रतिनिधियों एंव जिला प्रशासन से किये हैं।जबकि आस पास के गांवों में कार्य अंतिम चरण में है ।
