विधायक, कलेक्टर ने रन फॉर यूनिटी के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

विधायक, कलेक्टर ने रन फॉर यूनिटी के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

देश के एकीकरण, एकता एवं अखंडता तथा विकास के लिए उनके योगदान का किया गया स्मरण

उत्साह एवं उल्लास के साथ बच्चे, युवा, खिलाडिय़ों, अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकों ने लगाई दौड़

राष्ट्र की सुरक्षा, एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए सभी ने ली शपथ

 

जांजगीर-चांपा 29 अक्टूबर 2024/ भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज विधायक श्री ब्यास कश्यप, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हाई स्कूल मैदान जांजगीर में रन फॉर यूनिटी के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्साह एवं उल्लास के साथ बच्चे, युवा, खिलाडिय़ों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, नागरिकों ने दौड़ लगाई। रन फॉर यूनिटी हाई स्कूल मैदान जांजगीर से कचहरी चौक होते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल गार्डन में समाप्त हुई। इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, कलेक्टर एवं एसपी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। देश के एकीकरण, एकता एवं अखंडता तथा विकास के लिए उनके योगदान का स्मरण किया गया। इसके साथ ही राष्ट्र की सुरक्षा, एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए सभी ने शपथ ली। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, एसडीएम जांजगीर श्रीमती ममता यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राए सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!