कलेक्टर सपत्नी पहुंचे बाजार, सड़क किनारे लगे दुकानों से की खरीदारी
खरीदे मिट्टी के दीये,कुम्हारों का बढ़ाया उत्साह
कुम्हारों और अंचल के ग्रामीणों का टैक्स माफ करने का आदेश
जांजगीर-चांपा 30 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा आज अपनी धर्मपत्नी डॉ पायल चौधरी के साथ स्थानीय दुकानदारों, कुम्हारों,अंचल के ग्रामीणों को प्रोत्साहित करते हुए जिला मुख्यालय जांजगीर के कचहरी चौक के पास सड़क किनारे दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों से खरीदी की। उन्होंने मिट्टी के दीये, पूजन सामग्री लिए। इस दौरान उन्होंने बाजार की व्यवस्थाओं की जायजा भी लिया।साथ ही सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने भी स्थानीय उत्पादों की खरीदारी की। कलेक्टर श्री छिकारा ने दीये बेचने वाले कुम्हारों से बातचीत की और उनके कार्य की सराहना की। उन्होंने जिले के लोगों से आग्रह किया कि दीपावली के इस पर्व पर स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीये ही खरीदें। उन्होंने कहा कि इन कारीगरों की मेहनत और हुनर के सम्मान के साथ-साथ यह प्रयास उनके जीवन में खुशियों का प्रकाश भी लाएगा।स्थानीय दुकानदारों ने बताया की अब उनसे बाजार शुल्क नहीं लिया जा रहा है ।
जिला प्रशासन ने टैक्स माफ किया
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीये विक्रय हेतु आने वाले कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दीये बनाये जाते है तथा इन्हें बाजारों में विक्रय के लिए लाया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में मिट्टी के दिए विक्रय हेतु आने वाले कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों से किसी प्रकार की कर वसूली नहीं करने तथा आमजनों को मिट्टी के दिये उपयोग करने प्रोत्साहित करने कहा है।