श्रीराम जानकी मंदिर कोटमी सोनार में धूमधाम से मनाया जाएगा अन्नकूट का पर्व

श्रीराम जानकी मंदिर कोटमी सोनार में धूमधाम से मनाया जाएगा अन्नकूट का पर्व

भगवान को लगेगा छप्पन भोग

संवाददाता:- सुबोध थवाईत

अकलतरा। ग्राम कोटमी सोनार के श्रीराम जानकी डबरा मठ, जोगिया मठ में अन्नकूट धूमधाम से मनाया जाएगा। डबरा मठ के महंत सर्वेश्वर दास महराज ने अन्नकूट का महत्व बताते हुए
धार्मिक मान्यता वेदों में इस दिन वरुण, इन्द्र, अग्नि आदि देवताओं की पूजा का विधान है। इसी दिन बलि पूजा, गोवर्धन पूजा, मार्गपाली आदि होते हैं। इस दिन गाय-बैल आदि पशुओं को स्नान कराकर, फूल माला, धूप, चंदन आदि से उनका पूजन किया जाता है। गायों को मिठाई खिलाकर उनकी आरती उतारी जाती है। यह ब्रजवासियों का मुख्य त्योहार है। अन्नकूट या गोवर्धन पूजा भगवान कृष्ण के अवतार के बाद द्वापर युग से प्रारम्भ हुई। उस समय लोग इन्द्र भगवान की पूजा करते थे तथा छप्पन प्रकार के भोजन बनाकर तरह-तरह के पकवान व मिठाइयों का भोग लगाया जाता था। ये पकवान तथा मिठाइयां इतनी मात्रा में होती थीं कि उनका पूरा पहाड़ ही बन जाता था।अन्न कूट
अन्न कूट एक प्रकार से सामूहिक भोज का आयोजन है जिसमें पूरा परिवार और वंश एक जगह बनाई गई रसोई से भोजन करता है। इस दिन चावल, बाजरा, कढ़ी, साबुत मूंग, चौड़ा तथा सभी सब्जियां एक जगह मिलाकर बनाई जाती हैं। मंदिरों में भी अन्नकूट बनाकर प्रसाद के रूप में बांटा जाता है।जिसमे पूरे गांव के लोग प्रसाद लेने पहुचते है। अन्नकूट कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के रामशंकर सोनी,के पी पांडेय,सुबोध थवाईत,राकेश शर्मा, शशिकांत सोनी,ललित सोनी, पुनिराम साहू,लखेश्वर पटेल,महेश्वर शुक्ला,सोमेश दूबे,प्रकाश कैवर्त,लालू कैवर्त,अनुप पटेल,बनरंग साहू, प्रिंस यादव,गणेश साहू जय प्रकाश थवाईत,सन्तोष यादव छोटू ठाकुर लगे हुए हैं

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!