बीएसएफ जवान रंजीत भारद्वाज ने जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की सांसद कमलेश जांगड़े को अपने हाथों से बनाएं पेंटिंग किया भेंट

oplus_34

बीएसएफ जवान रंजीत भारद्वाज ने जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की सांसद कमलेश जांगड़े को अपने हाथों से बनाएं पेंटिंग किया भेंट

 

oplus_34

 

पामगढ़ 10 नवम्बर 2024,
बीएसएफ जवान रंजीत भारद्वाज ने जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद  कमलेश जांगड़े को अपने हाथों से बनाएं हुए छाया चित्र अपनी कला पेंटिंग से चित्र बनाकर सांसद जांगड़े  का गृह निवास पहुंच कर भेंट किया रंजीत आर्ट पामगढ़ क्षेत्र भर में जाने जाते हैं इन्होंने अपने विभाग के अधिकारी कर्मचारी का भी पेंटिंग बनाकर भेंट करते रहे हैं जब भी छुट्टीयों में अपने घर आते हैं तो जनप्रतिनिधि समाज के वरिष्ठ लोगों का अपने हाथों बनाए गए अद्भुत पेंटिंग को भेंट करते रहे हैं लोकसभा सांसद जांगड़े  ने कहा कि हमारी कला हि हमारी पहचान है बहुत ही सुंदर बना है आपको बहुत-बहुत धन्यवाद निरंतर आगे बढ़े रहे हमारी शुभकामनाएं हैं।

इस सौजन्य मुलाकात के मौके पर पामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी संतोष लहरे मलखम्ब कोच पुष्कर दिनकर मनोबल जाहीरे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!