रात्रि में अकेली पाकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार चौकी नैला पुलिस की कार्यवाही
जांजगीर चांपा 11 नवंबर 2024,
आरोपी के विरूद्ध धारा 74,79,296,115 (2) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
नाम आरोपी अभय बरेठ उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 11 सिवनी चौकी नैला जिला जांजगीर चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.10.2024 को रात्रि करीबन 08.30 बजे पीड़िता दीपावाली पर्व के दौरान अपने घर के बाहर दीपक जलाने निकली थी इसी दौरान आरोपी अभय बरेठ पीड़िता को बेइजत्ती करने की नियत से छेडछाड करने लगा तो पीड़िता चिल्लाने लगी तो उसकी मां घर से बाहर निकली तो आरोपी वहां से भाग गया कुछ देर बाद आरोपी अभय बरेठ अपने भाई के साथ आया और पीड़िता के परिवार को लडाई झगडा गाली गलौज कर कर भाग गयें कि रिपोर्ट पर चौकी नैला में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 847/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के निर्देशन में चौकी नैला पुलिस द्वारा आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में मुखबीर सूचना पर आरोपी अभय बरेठ निवासी वार्ड नं. 11 सिवनी चौकी नैला को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार दिनांक 11.11.24 न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. राकेश कुमार सूर्यवंशी चौकी प्रभारी नैला, उपनिरी के.के. साहू एवं आर. संतोष रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।