एक राय होकर घर अंदर घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार चौकी नैला पुलिस की कार्यवाही

एक राय होकर घर अंदर घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार चौकी नैला पुलिस की कार्यवाही

 

 

 

प्रार्थी द्वारा आरोपियों को आपस में लड़ाई झगड़ा होने पर मना करने की विवाद पर किया गया मारपीट

आरोपियों के विरूद्ध धारा 296,115 (2), 351 (2)3 (5),333.118 (1) बी.एन.एस के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक 31.10.24 को रात्रि करीबन 08:30 बजे आरोपी प्रफुल्ल धीवर लोग आपस में झगडा विवाद हो रहे थे जिसको देखकर प्रार्थी शिव कुमार बरेठ निवासी सिवनी द्वारा लगड़ा झगडा मत हो कहकर मना किये तो वे लोग इसे हमारे घरेलू झगडा में तुम मना करने वाले कौन होते हो कह कर गाली गलौच करने लगा तो प्रार्थी अपने घर चला गया उसके बाद पूनः आरोपियों द्वारा प्रार्थी के घर अंदर घुसकर प्रार्थी को गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा एवं आरोपी पंकज कुमार धीवर ने चाकू से पेट एवं सिना को मारा जिससे खुन निकलने लगा तब प्रार्थी के परिजनो के द्वारा बीच बचाव करने आये तो उन लोगो को भी गाली गलौच कर मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध चौकी नैला में अपराध क्रमांक 884/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चौकी नैला पुलिस द्वारा आरोपीगण 01. प्रफुल्ल कुमार धीवर उम्र 45 वर्ष 02. पंकज कुमार धीवर उम्र 22 वर्ष 03. पृथ्वी उर्फ बिट्टू धीवर उम्र 26 वर्ष सभी सभी निवासी सिवनी चौकी नैला जिला जांजगीर चांपा को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 11.11.24 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. राकेश कुमार सूर्यवंशी चौकी प्रभारी नैला, प्रआर जगदीश अजय एवं आर. संतोष रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!