



जिला स्तर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन 15 नवम्बर को लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े मुख्य अतिथि के रूप में होंगी शामिल
जांजगीर-चांपा 14 नवम्बर 2024/ भगवान बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती के अवसर पर 15 नवम्बर 2024 को जिला स्तर पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास कश्यप, विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह, विधायक पामगढ़ शेषराज हरबंश, पूर्व नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा, नगर पालिका परिषद, जांजगीर-नैला अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, नगर पालिका परिषद, चांपा अध्यक्ष जय थवाईत मौजूद रहेंगे।
