जमीन बंटवारे को लेकर प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही

जमीन बंटवारे को लेकर प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही

 

 

शिवरीनारायण 16 नवंबर 2024

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पत्थर एवं डंडा को किया गया बरामद

(01). राजेश केंवट पिता बहरू केंवट 24 वर्ष निवासी खोरसी थाना शिवरीनारायण

(02). बहरू राम केंवट पिता अनुज राम केंवट उम्र 52 वर्ष निवासी खोरसी थाना शिवरीनारायण

आरोपियों के विरूद्ध धारा 109, 296, 351(2),3 (5) बीएनएस के तहत कार्यवाही किया जाकर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी सुखदेव केंवट निवासी खोरसी थाना शिवरीनारायण दिनांक 15.11.24 के शाम 07:30 बजे के आस पास अपने घर पर था तभी उसके आरोपी राजेश केंवट के द्वारा जमीन बटवारा कैसे नहीं दोगे कहते हुए अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, मना करने पर वहीं पर खड़ी प्रार्थी की पत्नि को बोल्डर पत्थर से प्राणघातक सिर पर हमला कर दिया जिससे गंभीर चोट लगा, पुनः आरोपी राजेंश केंवट द्वारा डंण्डा से प्रार्थी का हत्या करने की नियत से सिर में लगातार वार किया जिससे प्रार्थी के सिर में गंभीर चोट लगा और जमीन पर गिर गया उसके बाद आरोपी व उसके पिताजी बहरू केंवट दोनो मिलकर चाचा अमृत केंवट व पिताजी खोलबहरा केंवट के साथ भी मारपीट किये है, यदि बीच बचाव नहीं किये होते तो आरोपी राजेश केंवट व उसके पिता जी बहरू केंवट दोनो के द्वारा प्रार्थी एवं उनकी पत्नी कि हत्या कर देते कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 474/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तत्काल शिवरीनारायण पुलिस द्वारा घटना स्थल पहुंचकर कर निरीक्षण किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा जिसको घटना के संबंध में पृथक- पृथक पुछताछ कर मेमोरंण्डम कथन लिया गया जो जमीन का बंटवारा नहीं देने की विवाद पर हत्या करने की नियत से बोल्डर पत्थर एवं डंण्डा से प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया है, तथा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पत्थर व डंण्डा बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 16.11.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण, सउनि नरेंद्र शुक्ला प्रआर. तारिकेश पाण्डेय आरक्षक राजेश कौशिक, विकाश शर्मा दिलीप सांण्डे का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!