रात्रि में सुने मकान का ताला तोड़कर साउंड चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

रात्रि में सुने मकान का ताला तोड़कर साउंड चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

 

 

पामगढ़ 19 नवम्बर 2024//

आरोपियों के विरूध्द धारा 331, 305, 3(5) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

नाम आरोपी

01. बुधेश्वर प्रसाद डहरिया उम्र 49 वर्ष निवासी भिलौनी थाना पामगढ़

02. ज्ञान दास सोनवानी उम्र 45 वर्ष निवासी भिलौनी थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी रोमी बनर्जी निवासी भिलौनी थाना पामगढ़ का रिपोर्ट दर्ज कराया था दिनांक 13.11.2024 को घर में ताला लगाकर पारिवारिक कार्यक्रम में पामगढ़ चले गए थे जो दिनांक 15.11.2024 को सुबह आकर देखे तो घर का ताला टूटा हुआ था, तथा घर का समान बिखरा पड़ा था कमरे में रखा 01 नग साउंड सिस्टम, 01 नग dj प्लस कंपनी का मिक्सर, 01 नग स्टेबलाईजर, 01 नग डिस्टिवो, 01 नग माफस प्लेट जुमला कीमती 105000/ रूपए को कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

चोरी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में थाना पामगढ़ द्वारा घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया जाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरूका की पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर आरोपी 01. बुधेश्वर प्रसाद 02. ज्ञानदास सोनवानी दोनों निवासी भिलौनी थाना पामगढ़ को पकड़ा जिसको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दिनांक 14/11/2024 को दरमियानी रात्रि में चोरी करना स्वीकार किये गया जिसके कब्जे से चोरी किए 01 नग साउंड सिस्टम, 01 नग dj प्लस कंपनी का मिक्सर, 01 नग स्टेबलाईजर, 01 नग डिस्टिवो, 01 नग माफस प्लेट जुमला कीमती 105000/ रूपए एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का राड को बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 19.11.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. संतोष बंजारे, आर0 अनुज खरे, दीपक कश्यप, विश्वजीत आदिले, मुकेश कमलेश, सूरज पाटले एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!